हनुमानगढ़:-नगर परिषद सफाई मजदूर यूनियन चुनाव में समर्थनों का दौर शुरू


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। नगर परिषद सफाई मजदूर यूनियन के हो रहे चुनाव में अध्यक्ष पद हेतु उम्मीदवार श्यामलाल को सोमवार को अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे महेंद्र धानव, पूर्व प्रधान संतोष देवी व नवनियुक्त सचिव विनोद पीवाल ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ खुला समर्थन देने की घोषणा की। इस अवसर पर अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहे श्यामलाल ने कहा कि मुझे समाज का पूर्ण समर्थन मिल रहा है अगर मैं विजयी होता हूं तो सफाई कर्मचारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलूंगा तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा।

 इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित सफाई कर्मचारियों से आने वाली 4 मार्च को पतंग के निशान पर मोहर लगाकर ज्यादा से ज्यादा वोटों से विजय बनाने का निवेदन किया। 

इस अवसर पर अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष बाबूलाल लहरी, उपाध्यक्ष अर्जुन विमल, महेंद्र कुमार, बृजलाल गोंद, अरुण गोंद, दीपक पडिहार, प्रकाश गोंद, महेंद्र धारीवाल, राजेंद्र भाटी, रवि चौहान, जॉनी चौहान, पप्पू कंडा, रवि कंडा, महेंद्र अठवाल, साहबराम घावरी, राजू कंडा, लालचंद बागड़ी, मुकेश घावरी, विमला देवी, राजू देवी, कौशल्या देवी, रेनू, सुमन, राजबाला, सुलोचना, श्यामा देवी, लाली देवी, सुशीला, रानी देवी, मुन्नी देवी, सीमा देवी, कैलाश देवी,राज मुनि सहित सैकड़ों की संख्या में उपस्थित सफाई कर्मचारियों ने श्यामलाल को माल्यार्पण कर खुला समर्थन देने की घोषणा की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ