रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। जंक्शन के नार्थ पाइंट पब्लिक स्कूल में बुधवार को होली महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। विद्यालय प्रबंधक दिवाकर सिंह ने बताया कि विद्यालय समय समय पर बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के लिए अनेकों प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है
जिसके तहत बुधवार को बच्चों के लिए होली महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंध समिति के दिवाकर सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस क्या कार्यक्रम में बच्चों ने विभिन्न गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात बच्चों ने एक दूसरे के साथ गुलाल खेला। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य दिवाकर सिंह ने बच्चों को होली का महत्व बताया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे