Advertisement

Advertisement

नवनियुक्त ग्रामसेवक व पदेन सचिवों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित


हनुमानगढ़। नवनियुक्त ग्रामसेवकों व् पदेन सचिवों को प्रशिक्षित करने के लिए जंक्शन के किसान भवन में  जिला परिषद द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिवर में शुक्रवार सहायक निर्देशक कृषि विस्तार स्वर्ण सिंह ने कृषि विभाग से संबंधित ,पंचायत समिति के संगरिया के विकास अधिकारी हरिराम चौहान ने पंचायत समिति द्वारा संचालित,एसबीएम  सुनीता राठौड़ ने जिला स्तरीय परियोजना समन्वयक व् ग्रामीण विस्तार की  समस्त योजनाओ की जानकारी दी। शिवर प्रभारी श्याम सुंदर मुंड ,सहायक लेखाधिकारी मनोज भाटी ,ट्रेनर हुक्म सिंह ने जिला परिषद द्वारा संचालित  योजनाओ के बारे में प्रशिक्षणार्थियो  को अवगत करवाया और े पंचायत व् प्लस प्लान के बारे में भी जानकारी दी।शिवर प्रभारी श्याम सुंदर मुंड ने बताया कि उक्त शिवर 12 दिवस तक चलेगा जिसमे प्रशिक्षणार्थियो को नो दिन क्लास रूम व् तीन दिन फिल्ड में प्रशिक्षण दिया जायेगा।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement