हनुमानगढ़। निजीकरणएपीपीपी मॉडल व् फ्रेंचाइजी के विरोध मे शुक्रवार भारतीय मजदुर संघ के सदस्यों ने जंक्शन स्थित अधीक्षण अभियन्ता कार्यालय में प्रदर्शन कर प्रबन्धक निदेषक जोधपुर डिस्काॅमके नाम का ज्ञापन विधुत विभाग के अधिकारी को सौंपा।
श्रमिक नेता कृष्ण तायल ने बताया कि बीकानेर हर वृत फ्रेन्चाइजी केमय ही सरकार एंव प्रशाशन ने आश्वासन दिया कि फ्रेन्चाइजी के कारण कोई भी कर्मचारी जिले से बाहर नही भेजा जाएगा जबकि बीकानेर जिले से लगभग 60 से भी अधिक अल्पवेतन भोगी कर्मचारी चूरू वृत मे स्थानान्तरितकिए गए जिनमे कई कर्मचारी गंभीर बीमारए दुर्धटना से ग्रसित हैं एक कैंसर पीडित कर्मचारी जिसे चूरू लगाया गया था उसका ईलाज बीकानेर मे चल रहा था स्थानान्तण के लिए बार बार कहने के बावजूद सुनवाई न होने व बार .बार ईलाज के चक्कर काटते हुए उसे भगवान ने ही अपने पास बुला लिया श्रमिक नेता कृष्ण तायल ने बताया कि विभाग द्वारा स्थाई प्रकृति के कार्य ठेके पर दिये जा रहे है और विभाग के निजीकरण का प्रयास किया जा रहा है जिसे कर्मचारी वर्ग किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा।
ज्ञापन में जहां कार्य सुचारू चल रहा है उनके ठेके की प्रकिर्या निरस्त करने और विभाग द्वारा स्थाई प्रकृति के कार्य ठेके पर दिये जाने की प्रकिर्या बंद करनेए अन्य जिले मे स्थानान्तरित कर्मचारियो को उनके गृह जिले. इच्छित जिलो मे लगानेए ओण्एमण्पीण् पेैट्रन मे कम किए जा रहे पदो को यथावत रखते हुए कार्य की वास्तविक आवश्यकता का आंकलन कर पदो मे बढोत्तरी करनेए की मांग के साथ श्रमिकों की अन्य समस्याओ के निराकरण की मांग की गयी है। मांगे पूरी न होने पर 12 फरवरी को संभाग स्तर व् पांच मार्च से जोधपुर मुख्यालय के समक्ष धरना शुरू करने की चेतावनी दी गयी है।
इस दौरान कृष्ण तायल एचन्द मोहन एराजेंद्र सीकर एरामनिवास लेखाकार एअजय सिंह राजपूत एवेदपाल गुजर्र एसत्यनारायण एलखवीर सिंह एओमप्रकश गोदारा एराजपाल वर्मा एअशोक कुमार एप्रेम बेनीवाल एरूपलाल एअनिल कुमार एकान्हाराम एचानन राम एगजानंद विनोद भाखर एजसकरण एसुनील बिश्नोई सहित सेंकडो की संख्या में विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे