हनुमानगढ़। परशुराम रथ यात्रा हनुमानगढ़ पहुंचने पर बुधवार जंक्शन स्थित दुर्गा मन्दिर धर्ममाला में ब्राहम्ण समाज के लोगों द्वारा व विप्र बंधुओ ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान राजस्थान ब्राहम्ण महासभा के जिलाध्यक्ष प्रदीप एरी व विप्र फाउन्डेशन के जिलाध्यक्ष दिनेश दाधीच की अगुवाई मक्कासर से दुर्गामंदिर धर्मशाला तक फूलो की वर्षा करते हुए जयकारो के साथ रथ यात्रा का स्वागत किया गया।
दुर्गा मंदिर धर्मशाला में भगवान परशुराम जी की पूजा अर्चना की गयी और आचार्य राजेश्वर ने भगवान परशुराम जी की जीवनी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस अवसर पर उदयपाल सारस्वत, ओमदत्त कौशिक,डॉ भारतभूषण शर्मा, पार्षद कालूराम शर्मा, महादेव भार्गव, गुरविन्द्र शर्मा, महेश शर्मा, द्वारकाप्रसाद शर्मा, सौरव शर्मा, भारतभूषण कौशिक, पंडित जसवीर शर्मा, आशीष पारीक, विजय जोशी, हेमलता जोशी, चंद्रमोहन वासुदेव, राजकुमार एरी, विकास भनोत,रूपचंद शर्मा, भवानी शंकर शर्मा, बजरंग शर्मा, हरिकिशन शर्मा, ममता कौशिक, दुर्गा शर्मा, मंजू शर्मा, नेहा शर्मा ओर सेंकडो विप्र बंधु उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे