Advertisement

Advertisement

आयोजित मुख्यमंत्री प्रतिभा खोज

हनुमानगढ़ जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अर्जित आयोजित मुख्यमंत्री  प्रतिभा खोज राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर लौटी बीकानेर सम्भाग की टीम का हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन पर खेल अधिकारी उम्मेद सिंह की अगुवाई में खेल प्रेमियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया ।






खेल अधिकारी उम्मेद सिंह ने बताया कि 9-11 फरवरी को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री प्रतिभा खोज खेलकूद प्रतियोगीता में हनुमानगढ़ के 149 खिलाड़ियों ने बीकानेर संभाग की टीम की तरफ से भाग लेकर उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए 11गोल्ड 16 सिल्वर ओर 14 ब्रांज मेडल जीते इसके अलावा फुटबॉल में हनुमानगढ़ की छात्रा वर्ग की टीम विजेता,खोखो में छात्रा वर्ग की टीम विजेता ओर उपविजेता,खोखो छात्र वर्ग में उपविजेता,हैंडबॉल में छात्र वर्ग की टीम विजेता,बास्केट बॉल में तीसरा स्थान,कुश्ती में हनुमानगढ़ की खिलाडी मोनिका ने गोल्ड व संजना ने सिल्वर पर कब्जा जमाकर प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ का दबदबा जमाया।।







उन्होंने बताया कि दल प्रभारी ओम सैन के अलावा खिलाड़ियों के साथ  कोच उदयवीर सिंह,रामप्रताप गोदारा, कमल कुमार ,महेंद्रा, काजल सोनी, देवेंद्र पुनिया ,जगतार सिंह आदि जयपुर प्रतियोगिता में मौजूद थे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement