रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,जोधपुर:-छिपा वर्ज़ीश क्लब व यंग स्टार क्लब के तत्वावधान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं जो 26 फरवरी से शुरू होकर 4 मार्च तक चलेगी। जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता में कुल 8 टीम हिसा लेगी। आयोजको द्वारा टीम की एंट्री फीस 11 हज़ार रूपये रखी गयी है.
शुरूआती तीन दिन लीग मैच खेले जायेंगे उसके बाद जितने वाली टीमों का रविवार को फाइनल होगा। क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आयोजक मोहम्मद आबिद (उस्ताद), मोहम्मद यासीन,मोहम्मद अबूबकर, मोहम्मद ज़ाकिर, मोहम्मद, फुरकान छिपा, मोहम्मद ज़हाँगीर, ज़ीशान अहमद, मोहम्मद याकूब आदि करवा रहे है
दो गुरप बनाये गये है
गुरप A गुरप B
यंग स्टार. इमरान मेन्स
मौलानी ब्रदर्स लीजेंड क्लब
इलेवन स्टार यंग स्टार 2
सरताज क्लब टाक क्लब


0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे