कासगंज। उत्तर प्रदेश में कासगंज के गंजडुंडवारा कस्बे में सब्जी मंडी के पास स्थित एक धार्मिक स्थल का दरवाजा आग से जल गया।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि आग कैसे लगी।
इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ गंजडुंडवारा थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। इसकी जानकारी सुबह लोगों को हुई तो तनाव का माहौल पैदा हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने पहुंचना शुरू कर दिया ।पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पुलिस अलर्ट होकर नजर रखे हुए है। सूचना पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी कर्मवीर सिंह ने शांति का माहौल बनाने की कोशिशें शुरू कर दी है।लोगों से कह रहे हैं कि जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कस्बे में तनाव है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे