चारणवासी:किसानों को संबोधित करती पूर्व विधायक।

पूर्व विधायक ने सुनी आधा दर्जन गांवों में समस्याएं
चारण्वासी। भाजपा सरकार से किसानों के साथ किए जाने वाले वादों को आंदोलन स्थगित करने के बाद भूल जाती है  गत् वर्ष प्रत्येक किसान के पच्चास हजार रूपए कर्ज माफी करने की बात कहीं। लेकिन कमेटी की पत्रावली में घोषणा को सिमटा दिया।





 प्रदेश के किसानों की हालात दि-ब-दिन खराब होती जा रही है। ये बात पूर्व विधायक सुचित्रा आर्य ने गांवों में जन सुनवाई के दौरान कहीं। गांव जसाना में किसानों ने आर्य के सामने नहरी पानी की समस्यां रखते हुए कहां कि सरकार व विभाग नोहर फीडर के हिस्सें का पूरा पानी हरियाणा से ले नहीं सकती ओर यहां के रेगुलेशन बदलकर किसानों को सिंचाई पानी से वंचित रख रही हैं।






 आर्य ने किसानों को आश्वासन दिया कि हरियाणा राज्य से हिस्सें का पूरा पानी दिलाने के लिए जल संसाधन विभाग के उच्चधिकारियों से बातचीत करेगी ओर किसानों के कर्ज माफी,बीमा क्लेम राशि दिलाने की मांग विधान सभा तक पहुंचानें की बात कहीं। आर्य ने रविवार को ढाणी अराईयान,रामसरा,जसाना,चारणवासी,मलवाणी में जन समस्याऐं सुनी।




 इस अवसर पर बनवारी सहू,रणजीत जाखड़,कृष्ण महिया,चन्द्रभान आर्य,पूर्व पंचायत समिति सदस्य  जिन्द्रपाल गोदारा,गुरूसेवक सिंह,हरदत दहिया सहित गांव गणमान्य नागरिक मौजूद थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ