हनुमानगढ़:-बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान चुनाव को लेकर हनुमानगढ़ पहुंचे अधिवक्ता सचिन आचार्य


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। यदि मुझे मौका मिला तो अधिवक्ताओ की  स्थानीय व् राज्य स्तरीय समस्याओ का समाधान करने के लिए सदैव  प्रयासरत रहूंगा।यह बात बार कौंसिल ऑफ़ राजस्थान के मार्च माह में होने वाले चुनाव हेतु प्रत्याशी डॉ व् अधिवक्ता सचिन आचार्य ने मंगलवार हनुमानगढ़ के अधिवक्ताओ से जनसम्पर्क  के दौरान कही। बार पुस्तकालय में आयोजित कार्यकर्म में डॉ  सचिन आचार्य ने अधिवक्ताओ से बार कौंसिल के चुनाव में समर्थन देने की अपील करते हुए मौजूद अधिवक्ताओ से  समस्याओ पर विस्तार से चर्चा भी की। 

इसके पश्चात उन्होंने रावतसर ,टिब्बी आदि क्षेत्रों के अधिवक्ताओ से भी जनसम्पर्क कर सहयोग माँगा। इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता हेमसिंह खिच्ची,जगदीश चिलाना ,बारसंघ अध्यक्ष मनेश तंवर ,दिनेश राव ,लाभसिंह मान ,राघवेंद्र बिश्नोई,वीरेंद्र मेहता ,पवन श्रीवास्तव ,अनुज डोडा ,मोहन मुंजाल ,दीपक सोनी ,विनोद सिंवर ,सचिव विमल कीर्ति बिश्नोई ,ब्रजेन्द्र मोहन शर्मा ,जुगल किशोर ,विकास बड़गुजर सहित सेंकडो की संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ