हनुमानगढ़:-एसबीआई बैंक में प्रदर्शन,पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। आमआदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार जंक्शन सिटी थाना के सामने स्थित एसबीआई बैंक की शाखा के समक्ष प्रदर्शन कर बैंक ग्राहकों की समस्याओं से संबंधित  पांचसूत्री मांग पत्र शाखा प्रबंधन को सौंपा

जिस पर जल्द उचित कार्यवाही न होने की स्थिति में आंदोलन की चेतावनी दी गयी है। ज्ञापन में न्यूनतम बैलेस के नाम पर छोटे उपभोक्ताओं के खातों से पिछले तीन वर्षो से काटी गयी राशि अविलम्ब उपभोक्ताओं को वापिस लौटाने, ऋण वसूली के लिये छोटे किसानों की जमीनों की नीलामी की प्रक्रिया को रोकने,

 ऋण के साथ बीमा राशि की की जा रही अवैध वसूली रोकने बैंक शाखाओं द्वारा फसल खराबे का बीमा कंपनियों द्वारा देय बीमा कलेम का भुगतान किसानों को करवाने ऋण की वसूली के लिये बैंक शाखा द्वारा प्राइवेट एंजेसियों को दी जाने वाली ठेका प्रथा बंद करवाने की मांग की गयाी। इस दौरान सुरेन्द्र बेनीवाल, राजकुमार यादव, प्रभु दयाल पचार, इन्द्र चन्द वर्मा, भीम सिंह यादव, भूपसिंह, बलवन्त सिंह, साधू सिंह, सूरजा राम, गणेश, आदि आमआदमी के कार्यकर्ता मौजूद थे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ