Advertisement

Advertisement

राष्ट्रीय लोक अदालत कल,जिला स्तर पर 9 बैंच करेगी सुनवाई


श्रीगंगानगर। वर्ष 2018 की प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत 10 फरवरी 2018 को जिला मुख्यालय सहित सभी ताल्लुका स्तर पर आयोजित की जायेगी।





जिला सत्रा एवं न्यायाधीश श्री नरसिंह दास व्यास ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकतम प्रकरणों का निपटारा हो, इसके लिये जिला मुख्यालय पर 9 बैंचों का गठन किया गया है तथा ताल्लुका स्तर पर भी सभी न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि लोक अदालत में आपसी सहमति व राजीनामे के आधार पर अधिकतम प्रकरणों का निपटारा करें। लम्बित प्रकरणों का अधिक से अधिक निस्पादन हो, इसके लिये लोक अदालत से पूर्व तैयारियां सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि वादियां व परिवादियों को समझाईश तथा संबंधित विभाग द्वारा आपसी समन्वय से प्रकरणों का निपटारा हो सकेगा।






 लोक अदालतों में प्रीलिटीगेशन के प्रकरणों का भी निपटारा होगा। पूर्णकालिक सचिव श्री धनपत माली ने बताया कि विभिन्न बैंकों, श्रम विभाग, आरएफसी, बीमा कम्पनियों, रोडवेज सहित विभिन्न लम्बित प्रकरणों के निस्पादन के लिये नोटिस तामील करवाये गये है। सभी का प्रयास रहेगा कि अधिकतम प्रकरणों का निपटारा हो। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement