श्रीगंगानगर। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष (राज्यमंत्रा दर्जा) श्रीमती मनन चतुर्वेदी 11 फरवरी को सायं 6.30 बजे घड़साना पहुंचेगी। रात्रि विश्राम डाक बंगला घड़साना में होगा। 12 फरवरी को प्रातः 8.30 से सायं 3 बजे तक भारत-पाक अंर्तराष्ट्रीय सीमा के नजदीक बसे गांव रावला, घड़साना, 1एएम, 3 जीएम आदि गांव में बाल अधिकारों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों की जानकारी लेगें।
सायं 4 से 6 बजे तक पंचायत समिति घड़साना में तहसील स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली जायेगी। 13 फरवरी को प्रातः 8.30 से 3 बजे तक पतरासर, अनूपगढ़, बिजनोर, 4 केएएम, 4 एसपीएस, सलेमपुर, 42 पीएस आदि गांव में बाल अधिकारों एवं आगंनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण होगा। सायं 4 से 6 बजे तक पंचायत समिति अनूपगढ़ में तहसील स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक हेगी।
14 फरवरी को प्रातः 8.30 से सायं 3 बजे तक गांव लालपुरा, बारा, खातान, लालगढ़, चक 21 आरबी, गजसिंहपुर क्षेत्रा में बाल अधिकार आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण, सायं 4 से 6 बजे तक रायसिंहनगर में तहसील स्तरीय अधिकारियों की बैठक होगी। रात्रि विश्राम सर्किट हाउस श्रीगंगानगर में होगी। 15 फरवरी को प्रातः 9 से 9.30 बजे तक सर्किट हाउस में पत्राकारों से बातचीत होगी। 10.30 बजे से 3 बजे तक गांव पाबुसर, कमीनपुरा, केसरीसिंहपुर में बाल अधिकारों, आंगनबाड़ी केन्द्रों की जानकारी ली जायेगी। सायं 4 से 6 बजे तक पंचायत समिति करणपुर में तहसील स्तरीय बैठक आयोजित की जायेगी।
16 फरवरी को प्रातः 9.30 से 3 बजे तक गांव रोहिड़ावाली, फतूही, सुजावलपुर, धनूर, हिन्दुमलकोट आदि गांव में बाल अधिकारों व आंगनबाड़ी केन्द्रों की जानकारी ली जायेगी। सायं 4 से 6 बजे तक कलेक्ट्रेट सभाहॉल में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली जायेगी। 17 फरवरी को प्रातः 9 से 10 बजे तक सर्किट हाउस में पत्राकारों से बातचीत की जायेगी तथा 11 बजे जयपुर के लिये प्रस्थान करेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे