रात को खेत में टूटा तार,आज खेत गया तो करंट से हुई मौत

demo photo

बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)।  जिले के गजनेर थानान्तर्गत भोलासर गांव में एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार भोलासर गांव के 25 वर्षीय शिवकुमार पुत्र पोकरमल जोशी के खेत में बिजली के खंभे का तार अलसुबह टूट कर गिर गया। 

जिसकी जानकारी शिवकुमार को नहीं थी। इस दौरान वह अपने खेत गया तो टूटे पड़े तार पर उसका पांव पड़ गया। जिससे वह झुलस गया। उसे झुलसी हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसकी ईलाज के दौरान ही मौत हो गई। पीबीएम चौकी ने गजनेर थाने को इसकी इतला दी है। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ