रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। रोटरी क्लब सेंट्रल के तत्वाधान में निशुल्क मस्तिष्क रोग शिवर का आयोजन रविवार को जंक्शन के रोटरी भवन में किया गया। शिवर में जयपुर एसएमएस के न्यूरोलॉजी विशेषज्ञ डॉ रविन्द्र सिंह ने मिर्गी ,लकवा,डिस्क ,सरदर्द ,माइग्रेन ,चलने में लड़खड़ाहट ,शरीर के अन्य अंगो में दर्द ,ब्रेनहेमरेज ,नींद में परेशानी डिप्रेशन आदि रोगो से पीड़ित लगभग 180 मरीजों की जाँच कर उचित परामर्श दिया।
क्लब अध्यक्ष आदित्य गुप्ता ने बताया कि शिवर में जाँच करवाने वाले वरिष्ठ जनो ,बीपीएल ,विधवा ,विकलांग आदि की महंगी जांचे डॉ रविंद्र सिंह की परामर्श पर्ची से एसएमएस जयपुर में निशुल्क या रियायती दरों पर होंगी। उन्होंने बताया की उक्त शिवर हर माह के अंतिम रविवार को लगाया जायेगा। उन्होंने बताया कि उक्त शिवर रोटरी क्लब द्वारा लगाया गया चौथा शिवर है
उन्होंने बताया कि उक्त शिवर को लगाने का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र की जनता को मस्तिष्क से जुडी गंभीर बीमारियों का इलाज स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध करवाना है। शिवर में क्लब अध्यक्ष आदित्य गुप्ता,प्रोजेक्ट चेयरमेन हेमन्त गोयल, सुभाष बंसल,एडवोकेट ओमप्रकाश अग्रवाल,कर्नल राजेन्द्र प्रसाद,कमल जैन,नरेश गर्ग,पंडित जसवीर शर्मा,कोच शंकर सिंह नरुका आदि ने सेवाएं दी ।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे