अमरपुरा थेड़ी में सीसी ब्लॉक सड़क का निर्माण कार्य शुरू


हनुमानगढ़। निकटवर्ती गांव अमरपुरा थेड़ी के वार्ड नं. 8 में आज सीसी ब्लॉक सड़क का निर्माण कार्य का शुभारंभ नरेन्द्र मोदी विचार मंच (युवा शाखा) के प्रदेशाध्यक्ष व ग्राम पंचायत अमरपुरा थेड़ी के सरपंच अशोक जोईया द्वारा किया गया। इस अवसर पर वार्ड पंच महावीर गोस्वामी, कुशालसिंह, कालासिंंह, सुरेन्द्रसिंह, भोलासिंह, ज्ञान गिरी, रिछपालसिंह, श्यामसिंह, मोहनसिंह, प्रीतमसिंह, छिन्द्रसिंह व मिस्त्री शिव कुमार सुथार व अमरजीत सिंह आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर वार्ड वासियों ने  सरपंच अशोक जोईया का सीसी ब्लॉक सड़क का निर्माण करवाने पर आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ