श्रीगंगानगर। राजस्थान राजस्व मण्डल शपथ आयुक्त की नियुक्ति नियम 1970 के नियम 4 के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए अभिभाषकों को राजस्व न्यायालयों में कार्य करने के लिये शपथ आयुक्त नियुक्त किये गये है। यह नियुक्ति 31 दिसम्बर 2018 तक प्रभावशील रहेगी।
जिला कलक्टर व जिला मजिस्ट्रेट श्री ज्ञानाराम ने बताया कि जिला मुख्यालय के लिये श्री कंचनदीप कम्बोज, श्री धर्मवीर सिंह, कु. बलविन्द्र कौर, श्री सुखविन्द्र सिंह, श्री रूपराम, श्रीमती मनजीत कौर, श्री प्रितपाल सिंह, श्री देवेन्द्र सिंह सन्धु, श्री विजय कुमार भाटी तथा श्री ऋषिपाल जोशी को शपथ आयुक्त नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार सूरतगढ़ के लिये श्री प्रभूदयाल, श्री राकेश सारस्वत, श्री यशवन्त विष्णु, श्री कुलविन्द्र सिंह, श्री संजय सैन, श्री धर्मपाल सिहाग, श्री सूरज कुमार तथा श्री निर्मल सिंह को शपथ आयुक्त नियुक्त किया गया है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे