सांभरलेक (सुनील कुमावत) कस्बे में सीसी सडक़ का लोकार्पण करने पहुंचे विधायक निर्मल कुमावत को शिव विहार कॉलोनी के ग्रामीणों ने एक ज्ञापन सौंपा और यहां तेज आवाज में देर रात्रि तक डीजे बजने की शिकायत की। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर एक धर्मशाला में आए दिन देर रात्रि तक तेज आवाज में डीजे बजता है जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है वहीं दूसरी और कॉलोनीवासियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
समाजसेवी डालूराम चौधरी ने बताया कि तेज आवाज में डीजे बजने पर यदि चोर आ जाए और चोरी कर जाए तो तेज आवाज में शोरगुल भी सुनाई नहीं देता है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को भी तेज आवाज में देर रात तक डीजे बजा जिसकी पुलिस में शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। मात्र पुलिस मौके पर पहुंची और बिना कार्रवाई किए लौट गई। इस पर विधायक निर्मल कुमावत ने जल्द ही पुलिस अधिकारियो को इसके बारे में अवगत कराकर कार्यवाही करवाने का आश्वासन दिया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे