राजस्थान उपचुनाव में बीजेपी के सारे उम्मीदवारों की कारारी हार के बाद पार्टी के अंदर राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की मांग उठने लगी है। विधानसभा चुनावों से पहले मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने एक बार फिर से जनता का विश्वास हासिल करने के लिए बजट 2018 में कई सौगातों की घोषणा की है। इसी कड़ी में सीएम वसुंधरा ने किसानों के साथ युवाओं को भी लुभाने की कोशिश की है।
बजट भाषण में वसुंधरा ने किसानों को लगान मुक्त करने की घोषणा की। अब किसान को कोई भू राजस्व लगान नहीं देना होगा। इस साल से किसानों को लगान नहीं देना होगा।
सरकार के इस फैसले से 50 लाख किसानों को होगा सीधा फायदा होगा। जमीन डीएलसी दरों में 10 फीसदी कटौती करने की घोषणा की है। इसके अलावा सीएम ने किसानों को एक बारगी 50 हजार रुपए तक के कर्ज की माफी की घोषणा भी की हैं।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे