Advertisement

Advertisement

सिरोही में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के भुगतान शीघ्र


जयपुर,। ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री श्री राजेन्द्र राठौड़ ने मंगलवार को विधानसभा में कहा कि सिरोही जिले में व्यक्तिगत शौचालय निर्माण के भुगतान के 72 हजार 620 मामलों में से 63 हजार 48 में भुगतान किया जा चुका है तथा बकाया भुगतान भी 31 मार्च से पहले कर दिया जाएगा। 





श्री राठौड़ ने शून्यकाल में इस सम्बन्ध में उठाए मामले में हस्तक्षेप करते हुए कहा कि शौचालय निर्माण का भुगतान भामाशाह प्लेटफार्म के माध्यम से ऑन लाइन किया जा रहा है एवं भुगतान के लिए मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से निर्मित शौचालय की तस्वीर खींच कर भेजी जानी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सभी विधायक अपने क्षेत्र में जल्द से जल्द फोटो अपलोड करने के लिए लोगों को प्रेरित करें ताकि भुगतान की प्रक्रिया शीघ्र की जा सके। 






ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण में राज्य देश भर में पहले स्थान पर है।  उन्होंने कहा कि अब तक 9 हजार 34 ग्राम पंचायतों को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है एवं एक हजार 410 करोड़ रुपये का व्यक्तिगत भुगतान किया जा चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement