दो पैसे का सिक्का 14 लाख रुपए में नीलाम

Demo Photo

वर्ल्ड। ब्रिटेन में दो पेंस (पैसे)का ब्रिटिश मुद्रा का सिक्का 14 लाख रुपए में नीलाम हुआ है दुर्लभ श्रेणी का यह सिक्का 1971 में ढाला गया था केवल 5000 सिक्के ही तैयार किए गए थे। 

हाल ही में ऑनलाइन नीलामी में इस सिक्के को 14 लाख रुपए में बेचा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सिक्के पर न्यू पेंस शब्द अंकित है । 1971 में केवल 5000 सिक्के ढाले गए थे, जो 1982 से प्रचलन में आए थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ