Ad Code

Recent Posts

चूरू:-राज्य सम्मेलन 17 व 18 मार्च को ओसवाल भवन में


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव, सादुलपुर (ओमप्रकाश)। राजस्थान आगंनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिक, आशा सहयोगिनी व साथिन कर्मचारी युनियन एटक के कार्यकर्ताओं का राज्य स्तरीय सम्मेलन 17 व 18 मार्चको कस्बे के ओसवाल भवन में आयोजित किया जायेगा। सम्मेलन की तेयारियो को लेकर आयोजित की गई 

बैठक में  जिला अध्यक्ष सविता धोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में प्रान्त के पदाधिकारी विजय लक्ष्मी, डीके छंगाणी, एडवोकेट कुनाल व सुनिता आदि भाग लेगे। बैठक में सविता धोलिया, रेखा, विनोद, सरोज, कमलेश, सुनिता, विमला, सन्तोष, मन्जू, उर्मिला व नुरजहं सहित दर्जर्नो कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ