Advertisement

Advertisement

मुख्यमंत्री जन संवाद कार्यकम के ज़रिये 98 साल की बुजुर्ग महिला को मिला न्याय

टिब्बी/हनुमानगढ़

- पीड़कामडिया की 98 साल की बुजुर्ग महिला बीबी को मिला न्याय
- मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम सादुलशहर में हुई थी पेश
- पोतों ने घऱ से निकाल दिया था
- वर्तमान में बेटी दामाद के साथ रह रही थी सादुलशहर
- मुख्यमंत्री से बीबी ने पोतों से भरण पोषण और मकान की मांग की
- मुख्यमंत्री ने 3 दिन में कार्रवाई के दिए थे निर्देश
- कलेक्टर हनुमानगढ़ श्री प्रकाश राजपुरोहित ने त्वरित कार्रवाई करते हुए टिब्बी sdm को दिए थे निर्देश
- sdm टिब्बी श्री उम्मेद दान रतनू ने आज  बुजुर्ग महिला के पोतों को प्रति माह 5 हज़ार रुपये देने के जारी किये आदेश
- 5 हज़ार की पहली किश्त भी दिलवाई।
- बुजुर्ग महिला को पीरकामड़िया गाँव में एक महीने में मकान बना कर देने के भी दिए आदेश
- बुजुर्ग महिला के पति चिराग अली की मौत के बाद 2 बेटों  की भी हो गयी थी मौत
- वसीहत पोतों के नाम होने के कारण पोतों ने दादी को निकाल दिया था घर से बाहर
-वसीयत में 40 बीघा जमीन मिली है पोतों को

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement