एएनएम की वेतन कटौती के साथ ही विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। राजस्थान राज्य एल.एच.वी. ए.एन.एम. एसोशिएसन की ओर से एएनएम की वेतन  कटौती के साथ ही विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की गई। प्रदेशाध्यक्ष साजिदा बानो  की अगुवाई में संगठन का प्रतिनिधिमंडल कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट से मिला। 

और  एक ज्ञापन सौंपते हुए अवगत करवाया कि राज्य में सातवें वेतनमान का परिलाभ केन्द्र के  अनुरूप नहीं दिया जा रहा। जिसके कारण एल.एच.वी. ए.एन.एम.को 12 माह के एरियर व  तीन से पांच हजार रूपये प्रतिमाह मूलवेतन का नुकसान हो रहा है। साथ ही साथ जुलाई 2013  से 2800 ग्रेड पे के मूलवेतन को कम करने पर भी नवनियुक्त एएनएम को सातवें वेतनमान से  नाम मात्र का लाभ हुआ है। 

जो अल्पवेतन भोगी महिला कार्मिकों के साथ अन्याय है। शिष्टमंडल में कमला नायक,मंजू,कविता सहित बड़ी संख्या में एएनएम शामिल थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ