Advertisement

Advertisement

कामरेड शोपतसिंह मक्कासर की 12वीं बरसी पर पहुंचेंगे सेंकडो-हजारों मजदूर व महिलाये


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। शहीद भगतसिंह यादगार केन्द्र में सीटू जिला कमेटी की बैठक जिलाध्यक्ष कामरेड मलकीतसिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 26 मार्च को जन संघर्षों के महानायक कामरेड शोपतसिंह मक्कासर की 12वीं बरसी पर होने वाली विशाल जन सभा में हनुमानगढ़ जंक्शन, टाउन संगरिया, पीलीबंगा, डबलीराठान, गोलूवाला, टिब्बी से हजारों की संख्या में मजदूर व महिलाएं पहुंचेंगे। 

आमसभा के मुख्य वक्ता माकपा के राज्य सचिव पूर्व विधायक कामरेड अमराराम, पूर्व विधायक कामरेड हेतराम बेनीवाल, पूर्व विधायक पवन दुग्गल, माकपा राज्य सचिव मंडल के सदस्य कामरेड रामेश्वर वर्मा जनसभा को सम्बोधित करेंगे। बैठक में तय किया गया कि सरसों व चना की अविलम्ब खरीददारी शुरु की जाये। खरीददारी ऑनलाइन खत्म कर ऑफ लाइन शुरु की जाये तथा 25 क्विंटल की जो खरीद की सीमा तय की गई है इसे लेकर 20 मार्च को व्यापारी-किसान जिला कलक्टर से मिलेंगे। 

बैठक में कामरेड रामेश्वर वर्मा, आत्मा सिंह, बलदेव मक्कासर, बहादुरसिंह चौहान, मनीराम, शेरसिंह शाक्य, बसंत सिंह, नायब सिंह, जसविन्द्र सिंह, मेजर सिंह, शेरसिंह, अरविन्द मुंशी, शिवा प्रधान, अमित कुमार, महेन्द्र सिंह, रामलाल, हाकम खान, कृष्ण लाल, राजकुमार ने अपनी बात रखी तथा कहा कि मध्यप्रदेश की तरह राज्य सरकार गेंहू पर 265 रूपए बोनस दे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement