चूरू:-दारा सिंह एनकाउंटर केस में सभी आरोपी बरी,गुलाल लगाकर खुशी व्यक्त


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। तहसील के गॉव मुन्दीताल निवासी दारासिंह उर्फ दारिया के 23 अक्टूबर 2006 में एनकाउंटर केस में सेशन न्यायालय ने मंगलवार को फैसला सुनाया, जिसमें एक हजार पेज के फैसले में कोर्ट ने सभी आरोपियों को बरी कर दिया। प्रकरण में सभी आरोपियो के बरी होने पर मंत्री राजेन्द्र राठो़ड़ ने भाजपा कार्यकर्ता सीताराम लुगरिया सहित अन्य कार्यकर्ताओ ने एक दुसरे को गुलाल लगाकर खुशी व्यक्त करते हुए इस फैसले को सच्चाई की जीत बताया।

प्राप्त जानकारी अनुसार इस केस में पिछले महीने अंतिम बहस पूरी हो गई थी। मुकदमे में एक आईपीएस सहित 13 पुलिस अधिकारी और एक कर्मचारी ट्रायल का सामना कर रहे थे।

ये थे आरोपी-
एडीजी ए. पोन्नुचामी, एडिशनल एसपी अरशद अली, इंस्पेक्टर राजेश चौधरी, सुभाष गोदारा, निसार खान, नरेश शर्मा, सब इंस्पेक्टर जुल्फी कर, अरविंद भारद्वाज और सुरेन्द्र सिंह ।

यह है मामला-
12 साल पहले जयपुर में पुलिस की कथित मुठभेड़ में दारिया की मौत हो गई थी। एनकाउंटर की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। जिसमें सीबीआई ने 15 पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों सहित 16 को आरोपी बनाया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ