रसद विभाग ने आठ उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन मांगे

 

रसद विभाग ने आठ उचित मूल्य दुकानों के लिए आवेदन मांगे

श्रीगंगानगर,। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग जयपुर के निर्देशानुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिला रसद विभाग द्वारा जिले में 8 नवसृजित उचित मूल्य दुकानों के आवंटन करने हेतु इच्छुक एवं पात्र व्यक्तियों से राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) के अंतर्गत प्राधिकार पत्र जारी करने के लिये सशुल्क आवेदन मांगे गए हैं।

 जिला रसद अधिकारी कविता सिहाग ने बताया कि श्रीगंगानगर तहसील में नवसृजित शहरी वार्ड नम्बर 2 में एक (अनारक्षित), शहरी वार्ड नम्बर 8 पुराना 6 में एक (अनारक्षित), 21 जीजी बुर्जवाली में एक (अनारक्षित), श्रीकरणपुर तहसील की ग्राम पंचायत 52 एफ में एक (अनारक्षित), घडसाना तहसील की 21 एएस (बी) ग्राम पंचायत 6 डीडी में एक (महिला आरक्षित), पदमपुर के 35 बीबी में एक (अनारक्षित), 19 बीबी में एक (महिला आरक्षित), घमूड़वाली में एक (अनारक्षित) में उचित मूल्य दुकान आवंटित की जानी है।

उन्होंने बताया कि उचित मूल्य दुकानों के आवंटन हेतु जारी दिशा-निर्देशों के तहत सशुल्क आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। आवेदन पत्र 6 नवम्बर 2025 से कार्यालय समय में जिला रसद अधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर श्रीगंगानगर से 100 रुपये का भारतीय पोस्टल ऑर्डर के पक्ष में प्रस्तुत कर प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र कार्यालय समय में आवश्यक दस्तावेजों सहित 26 नवम्बर 2025 को शाम 6 बजे तक जमा करवाए जा सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ