रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। हमीरवास थाना क्षेत्र के गांव सुलखनिया बड़ा में रास्ते के विवाद को लेकर मंगलवार को घर में घुसकर पिता पुत्री एव पत्नी पर लाठियां और कुल्हाडि़यों से हमला कर मारपीट की जिसके कारण तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए तथा घटना के बाद तीनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हमीरवास थानाधिकारी इंद्रकुमार ने बताया कि राजकीय रेफरल अस्पताल में भर्ती सुलखनिया बड़ा गांव निवासी गोवर्धन ने पर्चा बयान देकर मामला दर्ज करवा कर बताया कि वह अपनी पत्नी सुंदर तथा बेटी कविता के साथ खेत से घर आ रहे थे
तथा हमारे घर में प्रवेश करने के लिए काफी दिनों से रास्ता बंद है। रास्ते पर चबूतरा निर्माण कर लिया गया है। शिकायतों के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई हमने जैसे ही चबूतरे को तोड़ने का प्रयास किया तो परिवार की ही राजेश विजय सिंह सोमबीर कुलदीप जगेश मोनिका सुनीता आदि एक राय होकर हाथों में कुल्हाडि़यां और लाठियां लेकर आए तथा हमारे साथ मारपीट शुरु कर दी।
बचाव के लिए वह अपने घर में घुस गए तो आरोपित सभी उनके घर में घुसकर उनके साथ लाठीयो और कुल्हाडि़यों से मारपीट की शोर शराबा करने पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए तो आरोपी फरार हो गए मामले में गंभीर चोटें लगी थाना अधिकारी ने बताया कि घायल गोवर्धन एवं उसकी पुत्री कविता व पत्नी सुनीता सुंदर सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन हैं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे