अखिल भारतीय किसान सभा का धरना आठवे दिन भी जारी


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी के नेतृत्व में किसानों की मांगों को लेकर धरना आठवे दिन भी जारी रहा। 

  सोमवार को धरने में लम्बोर छिंपियान व लम्बोर छोटी के किसान शामील हुए तथा धरनार्थियों ने कहा कि जब तक रबी फसल 2016-17 का बीमा क्लेम सभी किसानों को नहीं दिया जायेगा तथा रबी फसल2017-18 का बीमा क्लेम देने की कार्यवाही नहीं की जायेगी तब तक धरना जारी रहा। सोमवार को धरने पर चन्द्रपाल राहड़, निहालसिंह, अमरसिंह राठोड़, सन्तलाल छींपी, रामकुमार सिंह, बनवारीलाल बेनिवाल, राजेन्द्र प्रसाद, बनवारीलाल मुण्ड, हेतराम पूनिया व देवकरण आदि धरने पर बैठे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ