हनुमानगढ़:-लकड़ियों से भरे वाहन समेत दो जने हुए गायब,धोखाधड़ी का मामला दर्ज़

Demo Photo

टाउन थाने में करवाया धोखाधड़ी का मामला दर्ज़
रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। टाउन थाने में लकड़ी व गाडी गायब करने का मामला सामने आया हैं। अनिल कुमार रावतसर ने टाउन थाने में दो जनो के खिलाफ लकड़ियों से भरी गाड़ी समेत गायब कर देने के संबंध में मामला दर्ज करवाया है।

 पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनिल कुमार निवासी रावतसर ने लखूवाली  में धर्मकांटा कर रखा है तो वहीं लखूवाली में ही जगदीश सुथार नाम के किसी व्यक्ति से लकड़ी का आरा ठेके पर ले रखा हैं। अनिल कुमार ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में बताया है की राजेश कुमार व रूबल दोनों जने लखूवाली से शीशम की लकड़ियों से भरी गाडी पंजाब ले कर गए थे। 

शीशम की लकड़ियों की कीमत दो लाख 82 हज़ार रूपये बताई जा रही है। पंजाब माल ले जाने का कह कर गए दोनों आरोपी राजेश कुमार व रूबल लकड़ियों समेत वाहन को गायब कर दिया। पुलिस ने अनिल कुमार की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर जांच शुरू कर दी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ