हनुमानगढ़:-ट्राली के नीचे आने से सवारियां घायल,आपातकालीन सेवा ने पहुंचाया अस्पताल


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,हनुमानगढ़। जिले की संगरिया तहसील में आज मेले में जा रहे श्रद्धालुओं की ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई. बताया जा रहा है की जिससे ट्राली में सवार लोग घायल हो गए। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव गुडिय़ा के काफी लोग अलग अलग टै्रक्टर- ट्रालीं में नंवा के उर्स मेले में जाने के लिए रवाना हुए। 

करीब 12 बजे के आसपास जब सालीवाला गांव से निकले तो आगे चल रहे ट्रेक्टर का स्पैंडल टूट गया जिससे ट्रेक्टर अनियत्रिंत होकर पलट गया।

 ट्राली के नीचे आने से दर्जनों लोग घायल हो गए जिनमें महिला पुरुष एवं बच्चे शामिल थे। घायलों को निजी वाहनों से संगरिया के प्राईवेट एवं निजी हस्पतालों में भर्ती करवाया जंहा से गंभीर घायलों को हनुमानगढ़ रैफर कर दिया गया। घायलों की संख्या ज्यादा होने के कारण संगरिया के एबुलेंस के अलावा हनुमानगढ़ से भी एम्बुलेंस को बुलाना पड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ