दो ट्रकों की भिड़ंत, चार जिन्दा जले


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)।  जिले के लूणकरणसर तहसील के महाजन गांव के पास शुक्र वार तडक़े दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद आग लग गई। जिसमें चालक सहित चार जनें जिन्दा  जल गये। टक्कर काफी जोरदार थी। दोनों ट्रकों का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, 

जिससे  ट्रकों में सवार बाहर नहीं निकल सके। महाजन सी आई विजेन्द्र सीला मय जाब्ते मौके पर पहु ंचे।उन्होंने बताया कि चार की मौत हो चुकी है। एक दो और भी हो सकते है।एक ट्रक में सब्जी  और दूसरा बजरी का ट्रक था। हादसे के बाद राजमार्ग जाम हो गया। दोनों तरफ वाहनों की क तारें लग गई। आग लगने दोनों ट्रकों में शव बुरी तरह जल गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ