चूरू:-कृष्णा पूनिया को केलो से तौलकर किया अभिनन्दन


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। पंचायत समिति सदस्य के वार्ड 12 के चुनाव के प्रचार-प्रसार अभियान में हरपालू कुशाला व हरपालू गंजियाबास के ग्रामीणों ने कांग्रेस प्रत्यासी मुकेश पूनिया के समर्थन में हुई जनसभाओं के दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्णा पूनिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी छतीस कौम व सर्व समाज को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। 

भाजपा सरका एवं स्थानीय भाजपा नेताओं ने समाज को जाति व वर्गो में बांटकर गरीब, पिछड़ो का शोषण किया है। आज राजगढ क्षैत्र की जनता स्थानीय नेताओं विशेषकर सांसद व पूर्व सांसद की अवसवेदनशीलता के कारण आधारभूत समस्याऐ वह शिक्षा को क्षैत्र हो, अच्छी सड़को, पुल व चिकित्सा सुविधाओ से वंचित है।

 पूनिया ने कहा कि आज किसान व गरीब भाजपा के शासन में अपने आप का ठगा सा महसूस कर रह है। पूनिया ने बताया कि राजगढ की जनता इसका पहला जवाब 5 मार्च को होने वाले पंचायत समिति सदस्य उप चुनाव में तथा अगला जवाब आगामी विधानसभा चुनावो में देगी। 

चुनाव प्रचार के दौरान हरपालु कुशाला एव हरपालू गंजिया बास में कृष्णा पूनिया को केलो से तौलकर जन समर्थन दिया। इस अवसर पर ताराचन्द मेघवाल, दलीप डागर, बुधराम नायक, शेरसिंह मीणा, पूर्व पंचायत समिति प्रधान निर्मला सिंघल, सुनील नायक, संजय, धर्मपाल, कुरड़ाराम बागोत, रवि सिंघल, महताब पायल, दयाराम, मनीराम लाम्बा, राजकुमार, जयचन्द, रामकुमार मीणा, सुरेश प्रजापत, प्रवीण धाणक, धोलू भार्गव, उम्मेद धाणक, दर्शन सांसी, विक्रम भार्गव, मुन्शीराम, दलीप सिंह, रामचन्द्र, रामकरण, जगमाल अध्यापक, राकेश, प्रकाश, नरसिंह आदि कार्यकर्ताओं ने भी सभा को सम्बोधित किया। कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश देवी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए निर्वाचित होने के बाद पंचायत मे व्याप्त असुविधाओ को खत्म कर विकास के कार्यो को करवाने का सकल्प लिया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ