नाबालिग ने लगाई फांसी

Demo Photo 

रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। जिलेे के श्रीडूंगरगढ़ तहसील में एक नाबलिग ने फांसी लगाकर अपनी ईहलीला  समाप्त कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तहसील के कालूबास में रहने वाले  अरविन्द पुरोहित के 12 वर्षीय पुत्र  अभिषेक ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।  

बताया जा रहा है कि पडौस में हवन चल रहा था और अभिषेक घर में अकेला ही था। जब  अभिषेक की दादी किसी कार्यवश घर आई तो उसने अभिषेक को पंखे से झूला हुआ देख  अवाक रह गई और परिजनों को बुलाया। हांलाकि अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया  है कि आखिर अभिषेक ने आत्महत्या क्यों की। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव  परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। नाबालिग के इस तरह फांसी खाने से कस्बे में ग्रामीण सदमें में  आ गये है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ