जयपुर। राजस्थान भाजपा पूरी तरह से चुनावी मोड पर आ गई है। प्रदेश मुख्यालय पर अब मंत्री समूह की मैराथन बैठकों का दौर शुरू हो गया है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अशोक परनामी ने पत्रकारों को बताया कि इस तरह बैठकों का निरंतर दौर जारी रहेगा।
उन्होंने बताया कि अब विधानसभा चुनाव में आठ महीने का वक्त बचा है, इसलिए सत्ता और संगठन दोनों में किस तरह तालमेल रहे और साथ ही मिशन 180 और मिशन 25 को किस तरह पूरा किया जाए। इन मुद्दों को लेकर यह बैठक निरंतर आयोजित होगी।
परनामी ने यह भी बताया कि जल्द ही प्रदेश संगठन के खाली पदों पर नियुक्तियां जल्द की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की पूरे देश में व्यक्तिगत पहचान खत्म हो गई है और भारत जल्द ही कांग्रेस मुक्त होने वाला है। उन्होंने कहा कि राजस्थान भाजपा के लिए यह खुशी की बात है कि यहां की सभी दस राज्यसभा सीटें भाजपा के पास है।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे