शनि मंदिरों में उमड़े भक्त, दिनभर तेलाभिषेक सहित हुए विविध आयोजन


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। शहर में शनिवार को शनि अमावस्या श्रद्धा के साथ मनाई गई।  इसे लेकर सुबह से ही शनि मंदिरों में शनिभक्तों की भीड़ रही। मंदिरों में पूरे दिन तेलाभिषेक क र भगवान शनि को रिझाया गया। साथ ही कई धार्मिक अनुष्ठान कर परिवार के सुख शांति  खुशहाली की कामना की। पब्लिक पार्क स्थित शनि मंदिर,मेडिकल कॉलेज ग्राउण्ड के पास  स्थित शनि मंदिर,बी के स्कूल के पीछे,एम एम ग्राउण्ड के पीछे स्थित शनि मंदिरों में  सुबह से  ही भक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई, 

जो देर शाम तक जारी रही। इस दौरान मंदिर परिसर में  स्थापित भगवान शनि की प्रतिमा पर तेल काले तिल का विशेष अभिषेक किया गया, वहीं  दोपहर में विशेष हवन कई अनुष्ठान भी किए गए। मंदिर में पहुंचे सभी दर्शनार्थियों को प्रसादी  वितरण की गई। अमावस्या को लेकर मंदिर को पुष्पों और आकर्षक रोशनी सजाया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ