न्यायिक उत्कृष्कटा एवं न्यायधीशों की भूमिका विषय पर सेमीनार कल


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,बीकानेर। राजस्थान स्टेट ज्यूडिशियल एकेडमी व बजसि रामपुरिया जैन लॉ कॉलेज के संयुक्त  तत्वावधान में रविवार को सुबह 8 बजे जेएनवी स्थित बजसि रामपुरिया जैन लॉ कॉलेज में  न्यायिक उत्कृष्कटा एवं न्यायधीशों की भूमिका विषय पर सेमीनार का आयोजन किया जायेगा।

  सेमीनार के समन्वयक ज्यूडिशियल एकेडमी के अतिरिक्त निदेशक मधुसूदन मिश्रा व लॉ कॉलेज प्राचार्य डॉ अनंत जोशी ने बताया कि सेमीनार के मुख्य अतिथि राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधिपत्ति गोपाल कृष्ण व्यास,विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत जज माणक मोहता,मदस विवि के  पूर्व कुलपति डी एन पुरोहित होगें। अध्यक्षता एमजीएसयू विवि के कुलपति भगीरथ सिंह करेगे। जबकि अतिथियों का स्वागत रामपुरिया कॉलेज प्रबंधं कमेटी के सचिव सुनील रामपुरिया  करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ