तीन तलाक बिल के विरोध में प्रदर्शन 3 अप्रैल को


रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। ऑल इिण्डया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की ओर से तीन तलाक बिल  के विरोध में 3 अप्रैल को जिला कलक्टर कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया  जाएगा। प्र्रदर्शन कारियों का एक प्रतिनिधिमंडल इस बिल को हटाने की मांग  का एक ज्ञापन कलक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजेगा। 

जमीयत  उलमा-ए-हिन्द के महासचिव मौलाना मोहम्मद इरशाद कासमी ने बताया कि दोपहर ढाई बजे होने वाले प्रदर्शन मे सैकड़ों महिलाएं शामिल  होगी और केन्द्र सरकार की ओर से लाए गए तीन तलाक बिल का विरोध  करेंगी। प्रदर्शन के दौरान कलक्टर कार्यालय के सामने स्थित कर्मचारी मैदान में  सभा आयोजित की जाएगी। तत्पश्चात प्रदर्शनकारियों का प्रतिनिधिमंडल  राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ