Advertisement

Advertisement

चूरू:-वर्षो पुरानी प्याऊ को तोड़कर हरा नीम का पेड़ काटने पर दुकानदारो में रोष


दुकानदारों ने बताया कि प्याऊ तो तोड़ने के पिछे नई दुकाने बनाने की है नियत
 लोगों ने रोष प्रकट पर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर जताया आक्रोश
रिपोर्ट एक्सक्लूसिव,सादुलपुर (ओमप्रकाश)। कस्बे में स्थित रेलवे स्टेशन के पास सुभाष पार्क में कुछ अज्ञात लोगों ने प्याऊ को खुर्द-बुर्द कर खड़ा हरा नीम का पेड़ काटने का मामला प्रकाश में आया है। 
  
मुकेश, सुमेर, अख्तर, राजेन्द्र, सलीम, प्रेम कुमार, राजेन्द्र, सुबेसिंह, श्यामलाल ने रोष प्रकट कर उपखण्ड अधिकारी सुभाषकुमार भडि़या को ज्ञापन देकर बताया कि कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड़ पर सिनेमा हॉल के सामने बने सुभाष पार्क में खड़ा हरा नीम का पेड़ कुछ लोगों द्वारा काट दिया गया तथा पार्क में बनी वर्षो पुरानी प्याऊ को भी तोड़ दिया गया हैं। वही दुकानदारोे ने का आरोप है कि उक्त तोड़ी गई प्याऊ की जगह पर दुकानें बनाकर आर्थिक लाभ कमाने के उदेश्य से नीम के पेड़ का काटा गया है तथा वर्षो पुरानी बनी प्याऊ को तोड़ा गया है। वही दुकानदारो द्वारा दिये गये ज्ञापन पर उपखण्ड अधिकारी भडि़या ने प्याऊ तोड़ने व नीम का हरा पेड़ काटने वालो के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement