ट्रैकमैन बनेंगे टीटीई, बोर्ड ने दिए आदेश


बीकानेर(जयनारायण बिस्सा)। रेलवे ने रिक्त पदों को भरने के लिए विभागीय परीक्षाएं आयोजित  करने का निर्णय लिया है। ग्रुप डी में काम करने वाले कर्मचारियों को ये परीक्षा  दिलवाकर प्रमोशन दिया जाएगा। ऐसे में ये कर्मचारी भी टीटीई, सेक्शन  इंजीनियर आदि बन सकेंगे। ग्रुप डी के कर्मचारियों को विभागीय परीक्षा देकर  अधिकारी बनाने की मांग ट्रेड यूनियनों ने उठाई थी। रेलवे में सभी विभागों में  काम करने वाले ग्रुप डी के विभिन्न कर्मचारियों की पदोन्नति का रास्ता अब  साफ हो गया है। रेलवे बोर्ड ने वर्ष 2020 तक रिक्त होने वाले सभी पदों पर  पदोन्नति देकर कर्मचारियों को तैनात करने के आदेश जारी कर दिए हैं। रेलवे  बोर्ड के संयुक्त निदेशक ने इस मामले में देश के जोन महाप्रबंधकों व रेल  प्रबंधकों के नाम आदेश जारी किया है। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ