निकाले 2 घंटे का वक्त अपने वतन के लिये
रामलीला मैदान से शुरू होगी मानव श्रृंखला
प्रातः 11 बजे से पूर्व कार्यक्रम की होगी शुरूआत
श्रीगंगानगर, 13 अगस्त। जिला कलक्टर ज्ञानाराम ने जिले के नागरिकों से कहा है कि 14 अगस्त 2018 को शहादत को सलाम कार्यक्रम के अंतर्गत बनने वाली मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक महिलाएं, पुरूष व युवा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया है कि अपने वतन के लिये दो घंटे का वक्त अवश्य निकाल कर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में भागीदार बनें।
जिला कलक्टर ने बताया कि 14 अगस्त को प्रातः 11 बजे से पूर्व सुखाड़िया सर्किल पर कार्यक्रम का आयोजन होगा तथा 11 बजे से सुखाड़िया सर्किल से शिव सर्किल जस्सासिंह मार्ग होते हुए पदमपुर रोड़ से होते हुए चुनावढ़ कोठी, चुनावढ़, ततारसर, रत्तेवाला होते हुए पदमपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, घड़साना तथा रोजड़ी तक मानव श्रृंखला बनेगी। जिस नागरिक के यह मानव श्रृंखला नजदीक पड़ रही है वे लोग उसी स्थान पर जाकर मानव श्रृंखला का हिस्सा बनें।
उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर व बाड़मेर तक लगभग 700 किलोमीटर लम्बी मानव श्रृंखला बनेगी, जो अपने आप में एक इतिहास बनायेगी। 14 अगस्त को एक घड़ी में, एक कड़ी में राजस्थान करेगा शहादत को सलाम। जिन्होंने देश की आन की खातिर अपनी जान की बाजी लगा दी। हमारे उन जाबाज शहीदों की शहादत को इस जिले के लोग दिल से सलाम करेगें। इस अनोखी मानव श्रृंखला का हिस्सा बनकर अपने आप को गौरवान्वित करवायें।
मानव श्रृंखला रूट की जानकारी देते हुए जिला कलक्टर
ज्ञानाराम ने सोमवार को जल संसाधन विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव शिखर अग्रवाल को मानव श्रृंखला के रूट की जानकारी दी। जिला कलक्टर ने अपने कक्ष में श्रीगंगानगर जिले के नक्शे के अनुसार सुखाड़िया सर्किल, जस्सासिंह मार्ग होते हुए पदमपुर रोड़ से पदमपुर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़, घड़साना, रोजड़ी श्रीगंगानगर जिले की सीमा तक जाने वाली मानव श्रृंखला रूट की जानकारी दी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे