हनुमानगढ़(रिपोर्ट एक्सक्लूसिव)।निकटवर्ती गांव मुंडा में हुए प्रकरण को लेकर एक बार फिर विरोध की आग सुलगती हुई नजर आ रही है। शहर में हुए विरोध व धरने के चकते मामला किसी से छुपा हुआ तो है नहीं! लेकिन बावजूद इसके ये मामला सुलझने के बजाए हर रोज उलझता हुआ जा रहा है ऐसा प्रतीत हो रहा है। निकटवर्ती गांव मुंडा में गरीब परिवारों के मकान तोडऩे के खिलाफ संघर्षरत संघर्ष समिति ने आंदोलन की आगामी रणनीति का आज ऐलान कर दिया है। आज हुई प्रेस वार्ता में समिति के रामेश्वर वर्मा ने बताया कि समिति के निर्णयानुसार जिले के दौरे पर आ रही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की गौरव यात्रा का विरोध किया जाएगा। सीएम को काले झंडे दिखाए जाएंगे।
29 अगस्त को टाउन की धान मंडी में विरोध रैली व सभा आयोजित की जाएगी। सौरभ राठौड़ ने अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश की ओर से नियुक्त कमिश्नर की 2016 की रिपोर्ट दिखाते हुए कहा कि रिपोर्ट में ओमप्रकाश पूनिया की ओर से अतिक्रमण करना बताया था। इसके बावजूद ग्राम पंचायत ने जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप के दबाव में आकर बीपीएल परिवारों के मकानों को अतिक्रमण बता तोड़ दिया। समिति संयोजक मनीराम कारगवाल ने कहा कि 16 अगस्त को जिला कलक्ट्रेट के घेराव-प्रदर्शन के दौरान जिला कलक्टर ने तीन दिन में कार्रवाई का आश्वासन दिया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
जिसके चले उन्होंने आरोप लगाया कि अभी भी प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर पाए हैं। प्रेस वार्ता में माकपा के जिला सचिव रघुवीर सिंह वर्मा, जसविन्द्र धारीवाल, रामलाल किरोड़ीवाल, मोहनलाल डाल भी मौजूद थे। इस मामले ने तूल पकड़ने शुरू कर दिया है तो वहीं जानकारी के लिए बता दे कि संघर्ष समिति द्वारा कलक्ट्रेट के बाहर मकान तोड़ने के विरोध स्वरूप धरना लगातार आज भी जारी रहा है। अब इस विरोध को देखते हुए प्रशासन क्या कदम उठाता है ये अब देखने वाली बात रहेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे