![]() |
DEMO PHOTO |
जिला कलक्टर ने मोबाइल वैन का रूट तैयार करने के सभी ईआरओ को दिए निर्देश
हनुमानगढ़। जिला कलक्टर दिनेश चंद्र जैन ने मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट में आयोजित राजस्व अधिकारियों की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भी समीक्षा की। जिला कलक्टर ने सभी निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों ( ईआरओ )को निर्देशित किया कि आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पूरे विधानसभा क्षेत्र का प्लान तैयार किया जाए जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों को लेकर तिथिवार क्रमबद्ध प्लान तैयार हो। साथ ही निर्देशित किया कि पहली बार इस्तेमाल में ली जा रहीं वीवीपेट मशीनों के इस्तेमाल को लेकर भी स्वीप प्लान तैयार किया जाए। ताकि अधिक से अधिक लोगों को चुनाव के प्रति जागरूक किया जा सके। जिला कलक्टर ने बताया कि वीवीपेट जागरूकता के लिए जिले को दो मोबाइल वैन उपलब्ध करवाई जाएगी। ये मोबाइल वैन सभी विधानसभा क्षेत्र में जाएंगी और मतदाताओं को वीवीपेट के इस्तेमाल करने को लेकर जानकारी दी जाएगी। जिला कलक्टर ने सभी ईआरओ को मोबाइल वैन का रूटचार्ट तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही निर्देश दिया कि मोबाइल वैन की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए।
जिला कलक्टर ने सभी ईआरओ को विधानसभा क्षेत्र में संवदेनशील या भयग्रस्त क्षेत्रों को चिन्हित करने के निर्देश देते हुए कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी क्रिटिकल और वलरेबल मतदान बूथों को चिन्हित कर लिया जाए ताकि चुनाव के दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस जाप्ता उपलब्ध करवाया जा सके।क्रिटिकल बूथ की श्रेणी में वे बूथ आते हैं जहां किसी फर्जी मतदान होने की संभावना हो या किसी जाति विशेष का दबदबा हो। वलरेबल बूथ की श्रेणी में वो बूथ आते हैं जहां भय का वातावरण हो। जिला कलक्टर ने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए अति आवश्यक है कि मतदाता सूची त्रूटि रहित हो। इसलिए मतदाता सूचियों में कहीं मृत या अंयत्र स्थानांतरित मतदाता है तो उसका नाम मतदाता सूची से विलोपित कर दिया जाए । कोई योग्य मतदाता है लेकिन उसका नाम मतदाता सूची में नहीं है तो उसका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए। । एक जाति के या फर्जी वोटर ज्यादा हों, एक केंडिडेट का दबदबा हो
बैठक में जिला कलक्टर दिनेश चंद्र जैन के अलावा एडीएम प्रशासन प्रभाती लाल जाट, एडीएम नोहर डॉ हरितिमा, पीआरओ सुरेश बिश्नोई, सभी एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार इत्यादि मौजूद थे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे