Advertisement

Advertisement

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा महियांवाली में विधिक शिविर का आयोजन


विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर
श्रीगंगानगर, 21 अगस्त। जिला विधिक प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ढढ्ढा के निर्देशानुसार विधिक जागरूकता टीम के सदस्यगण एडवोकेट वेदप्रकाश नारंग, पैरालीगल वॉलिटिंयर अरविन्द जोशी एवं विजय सिंह पीएलवी द्वारा विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस पर अटल सेवा केन्द्र महियांवाली में सरपंच मनोहर लाल के सहयोग से विधिक शिविर का आयोजन किया गया।
विधिक शिविर में एडवोकेट वेदप्रकाश नारंग तथा पैरालीगल वॉलिटिंयर अरविन्द जोशी द्वारा ग्रामवासियों को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की कल्याणकारी योजना नालसा (वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सहायता) योजना-2016 के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। शिविर में बताया गया कि इस योजना का लक्ष्य वरिष्ठ नागरिकों को विधिक सहायता उपलब्ध करवाना है। माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम-2007, के नियमों के अनुसार ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो स्वयं अपना भरण-पोषण करने मं असमर्थ हैं, अपनी संतानों/उत्तराधिकारियों से मासिक भत्ता प्राप्त करने के लिए, भरण-पोषण अधिनियम के समक्ष आवेदन कर सकते हैं। माता-पिता व वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण नियम, 2010 तथा राजस्थान राज्य श्रवण कुमार वृद्ध कल्याण सेवा आश्रम नियम, 2004 के बारे में भी जानकारी दी गई।  बताया गया कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा कुल 29 आश्रमों का संचालन किया जा रहा है। इस अवसर पर भारी संख्या में महिला, पुरूष व ग्रामवासी उपस्थित थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement