श्रीगंगानगर, 21 अगस्त। जिला उद्योग केन्द्र श्रीगंगानगर द्वारा औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर, चेतना शिविरों का आयेजन किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें रीको, राजस्थान वित्त निगम, खादी बोर्ड, बैंक, नाबार्ड, वन विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा उद्यमियों, दस्तकारों, बुनकरों, बेरोजगार युवाओं को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं तथा प्रदान की जाने वाली सहायता व सुविधाओं की जानकारी व आवश्यक मार्गदर्शन दिया जावेगा। ताकि वे अपना स्वयं का उद्यम स्थापित कर स्वावलम्बी बन सके।
जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती मंजू नैण गोदारा ने बताया कि उद्यम स्थापित करने की इच्छा रखने वाले उद्यमियों, दस्तकारों एवं स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से अपना सेवाकार्य, उद्यम स्थापित करने वाले युवाओं के लिये यह शिविर अत्यधिक उपयोगी है। शिविर में औद्योगिक क्षेत्रों में भूमि आवंटन हेतु रीको, वित्तीय सहायता प्रदान करने हेतु खादी, बैंक, नाबार्ड के अधिकारियों द्वारा मौके पर ही आवेदन पत्रा तैयार करवाने के लिये मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा एवं संबंधित विभाग द्वारा उद्यमियों की समस्याओं का निराकरण भी किया जायेगा। शिविर में विशेष तौर पर चर्म दस्तकारों को शिल्प विकास एवं आधुनिकीकरण योजनांतर्गत शिल्प विकास हेतु शू-लास्ट, चर्म सिलाई मशीन के आवेदन पत्रा एवं चर्म प्रशिक्षण के अंतर्गत नागरा जूती का प्रशिक्षण लेने के इच्छुक युवाओं के आवेदन पत्र तैयार करवाये जायेगें व आर्टीजन परिचय पत्रा आवेदन भी तैयार करवाये जायेंगे।
शिविर व्यापार मंडल सूरतगढ़ में 28 अगस्त 2018 को प्रातः 11 बजे आयोजित किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे