Advertisement

Advertisement

राजीविका ब्लॉक कार्यालय करणपुर का उद्घाटन


श्रीगंगानगर, 13 अगस्त। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद, श्रीगंगानगर के ब्लॉक कार्यालय करणपुर का उद्घाटन खान राज्यमंत्री (स्वतंत्रा प्रभार) सुरेन्द्र पाल सिंह टीटी के कर कमलों द्वारा किया गया। ब्लॉक कार्यालय उद्घाटन के दौरान टीटी ने ग्रामीण महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राजीविका द्वारा ग्रामीण महिलाओं को अधिक से अधिक आर्थिक सहायता प्रदान करने एवं राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधा प्रदान कर समूह महिलाओं को आर्थिक स्वावलम्बन बनाने पर जोर दिया। आपने कहा कि ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक एवं राजनेतिक स्तर, ऊॅचां उठाने पर ही उनका सर्वांगीण विकास संभव है। टीटी के पंचायत समिति करणपुर द्वारा चयनित एवं प्रशिक्षित समूह महिला मेट को मौके पर चयन स्वीकृति पत्र वितरित करते हुए मेट महिलाओं को ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया ताकि समाज में सम्मानजनक स्थान प्राप्त कर सके। अवगत कराया कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा आजीविका परिषद का गठन महिलाओं को स्वयं सहायता समूह में जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया है। महिलाऐं सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रोजगार शुरू करें ताकि परिवार का अच्छी तरह पालन-पोषण कर सकें। मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही राजश्री योजना, भामाशाह योजना पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला।
    जिला परियोजना प्रबन्धक प्रेम सिंह राठौड़ ने करणपुर ब्लॉक की विभागीय गतिविधियों की जानकारी देते हुए अवगत करया कि करणपुर ब्लॉक में निम्न आय वर्ग समूह की महिलाओं के आर्थिक विकास के लिए ब्लॉक को चार भागों में बॉटते हुए चार कलस्टर कार्यालय स्थापित किये गये ताकि समूह की महिलाओं को सरकारी योजनाओं का अतिशीघ्र लाभ प्राप्त हो सके। आपने ब्लॉक में कार्यरत विभागीय कार्मिकों की गतिविधियों के बारे प्रकाश डाला।
    उपखण्ड अधिकारी श्रीमती रीना छींपा करणपुर ने स्वंतत्राता दिवस के पूर्व दिवस पर मानव श्रृखंला को पूर्ण करने में सहयोग प्रदान करने हेतु स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्रेरित किया। श्रीमती छींपा ने महिलाओं को सम्बोन्धित करते हुए कहा कि समूह महिलाऐं कभी भी किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कार्यालय में निःसकोंच आकर मिले ताकि प्रशासन स्तर की समस्या का तुरन्त निस्तारण किया जा सके।
    विकास अधिकारी पंचायत समिति करणपुर सुखविन्द्र सिंह ने आजीविका समूह के सदस्यों में विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आप पंचायत में जाकर ईमानदारी से मेटो का कार्य करे तथा शेष पंचायतों के मेट भी फार्म भरकर पंचायत के माध्यम से जमा करवाये उनकी ट्रेनिंग भी पंचायत समिति द्वारा करवा दी जावेगी। स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत कैटल शैड इत्यादि के फार्म भरवाकर पंचायत समिति के माध्यम से जिला परिषद भिजवाये जायेगें।
    ब्लॉक परियोजना प्रबन्धक आत्माराम कुमावत ने विभाग द्वारा करणपुर ब्लॉक में अबतक की प्रगति की जानकारी देते हुए अवगत कराया कि करणपुर ब्लॉक में एक साल में लगभग लक्ष्य पूर्ण कर अतिशीघ्र सभी चारों कलस्टर को कलस्टर लेवल फैडरेशन में परिवर्तित कर सहकारी समिति के रूप में पंजीकृत करवा दिया जायेगा जो एक स्वशासित संस्था के रूप में महिला संगठन द्वारा संचालित की जायेगी।
    इस दौरान उद्घाटन में राजीविका स्टॉफ जिला प्रबन्धक चन्द्रशेखर, विजयलक्ष्मी कुमावत, आशीष नामदेव सहित सभी आरपीआरपी उपस्थित रहेंं। मंच संचालन चन्द्रशेखर जिला प्रबन्धक द्वारा किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement