Advertisement

Advertisement

औद्योगिक विकास हेतु कार्यक्रम आयोजित

श्रीगंगानगर, 10 अगस्त। उद्योग विभाग द्वारा राज्य में औद्योगिक उन्नति एवं आर्थिक विकास को बढ़ावा देने हेतु एक नोलेज पार्टनर मैसर्स केपीएमजी की सहायता से औद्योगिक विकास संरचना तैयार करवाई जा रही है। टीम द्वारा राज्य के 12 जिलो का भ्रमण कर औद्योगिक विकास संरचना बनाई जायेगी। इसी क्रम में शुक्रवार को केपीएमजी की एक टीम जिसमें  प्रतीक जैन व दिवमीत धालीवाल शामिल थे। श्रीगंगानगर आये तथा औद्योगिक क्षेत्रा उद्योग विहार में स्थित इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में आये उद्यमियों, औद्योगिक संघों के प्रतिनिधियों से रूबरू तथा एक-एक उद्यमी से विनियोजन वातावरण के बारे में चर्चा की।
जिला उद्योग केन्द्र की महाप्रबंधक श्रीमती मंजू नैण गोदारा ने बताया कि केपीएमजी टीम के सदस्यों ने कार्यक्रम में उपस्थित उद्यमियों व औद्योगिक संघों के पदाधिकारियों से जिले के इन्फ्रास्ट्रक्चर, पॉलसी संबंधी बिन्दुओं, ड्राई पोर्ट, ईज ऑफ डूईंग व स्किलनेस के बारे में विस्तार से चर्चा कर फीड बैक प्राप्त किया। कार्यक्रम में इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष कृष्ण बिश्नोई, इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के संरक्षक एसपी बहल, इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन के सचिव सुनील अग्रवाल, व औद्योगिक बस्ती के अध्यक्ष राजीव गुप्ता सहित सम्मानीय उद्यमिगणों द्वारा भाग लेकर औद्योगिक विकास हेतु अपने-अपने सुझाव प्रदान किए। जिसमें मुख्य रूप से औद्योगिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था हेतु स्थायी स्टॉफ लगाकर सफाई करवाने, रीको के औद्योगिक क्षेत्रों में भू-खण्डों की दरें अत्यधिक होने के कारण उन्हें कम करवाने, इकाइयों द्वारा उत्पादित माल की जांच हेतु लेब की व्यवस्था करवाने, अनकमाण्ड भूमि चिन्हित कर इण्डस्ट्रीयल कॉरीडोर बनाने, सेन्ट्रल वेक्सीनेस ऑफ किन्नू बनाने, उद्यमियों को आकर्षित करने हेतु अनुदान संबंधी योजनाओं को शामिल करने, सीमावर्ती क्षेत्रों को विशेष सुविधाएं प्रदान करने, मध्यप्रदेश की भाव अन्तर स्कीम को लागू करने व भू-रूपातंरण नियमों को सरल करने संबंधी सुझाव प्रमुख थे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement