श्रीगंगानगर, 16 अगस्त। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार इस वर्ष की चर्तुथ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 8 सितम्बर 2018 को पूरे प्रदेश मे होगा। जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधीकरण के पूर्ण कालिक सचिव धनपत माली ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिये गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीगंगानगर के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह ढढ्ढा एवं संदीप कौर नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत ने एडीआर सेन्टर में आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों, प्रशासन, पुलिस, बैंक, बीमा कम्पनी आदि के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये। राष्ट्रीय लोक अदालत से राजीनामा योग्य, दीवानी व अपराधिक प्रगति के प्रकरणों तथा प्री-लिटीगेशन प्रगति के सभी प्रकरणों को अधिक से अधिक चिन्हित कर जरिये राजीनामा निस्तारण करवाये ताकि विवादों का हमेशा के लिये अंत हो सकें।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे