Advertisement

Advertisement

रियायती दरों पर मिलेंगी दवाइयां


श्रीगंगानगर/जयपुर, 8 अगस्त। कॉनफैड के प्रशासक एवं रजिस्ट्रार, सहकारिता राजन विशाल ने बुधवार को बताया कि संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में कॉनफैड के मेडिकल स्टोर ने कार्य करना प्रारम्भ कर दिया है।अब मरीजों को रियायती दरों पर ब्रॉण्डेड एवं जेनेरिक दवाइयां तथा मेडिकल इमप्लांट्स उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कॉनफैड को अस्पताल में दुकानों का कब्जा देकर तत्काल मेडिकल स्टोर प्रारम्भ करने के निर्देश दिये थे।
     विशाल ने बताया कि कॉनफैड द्वारा समूचे जयपुर में 52 ऐलोपैथी एवं 3 आयुर्वेदिक स्टोर संचालित कर सस्ती दरों पर दरों पर दवाइयां मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने बताया कि संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल में भी मरीजों एवं उनके तीमारदारों को मांग के अनुसार दवाइयां एवं मेडिकल आइटम्स उपलब्ध करानें में किसी प्रकार की कमी नही आने दी जायेगी।
    प्रशासक ने बताया कि प्रारम्भिक तौर पर अस्पताल परिसर में मेडिकल स्टोर को सुबह 8 बजे से रात्रि 8 बजे तक संचालित किया जायेगा और आवश्यकता होने पर इसे राउण्ड द क्लॉक संचालित किया जा सकेगा।
    कॉनफैड के प्रबंध निदेशक राय सिंह मोजावत ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा कॉनफैड को जब भी कोई कार्य दायित्व सौंपा गया है ,उसे संस्था ने बखूबी पूर्ण किया है।चाहे वह मुख्यमंत्री निःशुल्क दवाई योजना हो या पेंशनर्स को दवाइयां उपलब्ध कराना हो। उन्होंने कहा कि कॉनफैड ने सच्ची सहकारिता की भावना से काम करते हुए बाजार में आवश्यक वस्तुओं के मूल्य स्थिरीकरण में भी अपनी भूमिका निभाई है।आगे भी यदि राज्य सरकार द्वारा अन्य अस्पतालों में इस प्रकार का दायित्व दिया जाता है तो वहां भी मेडिकल की दुकानें संचालित की जायेंगी।
    कॉनफैड के महाप्रबंधक (मेडिकल) लखेश्वर चैहान ने बताया कि स्टोर पर आवश्यक दवाइयां एवं आधारभूत संरचना स्थापित कर पर्याप्त स्टाफ नियुक्त कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement