Advertisement

Advertisement

कांग्रेस ने मेरा बूथ मेरा गौरव सम्मेलन का आयोजन किया

  श्रीगंगानगर/रायसिहनगर।रायसिंहनगर के जॉन नः 32 ML बराड़ रिसोर्ट के अंदर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा"मेरा बूथ मेरा गौरव"  8 ग्राम पंचायतों का महासम्मेलन का कार्यक्रम आयोजन किया गया। जिसमें कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष लखबीर सिंह समरा की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। रायसिंहनगर विधायक श्रीमती सोना देवी बावरी ने अपने संबोधन देते हुए कहा आदरणीय  राहुल गांधी एवं सचिन जी पायलट  के निर्देशानुसार "मेरा बूथ  मेरा गौरव" का आयोजन किया गया हैं। विधायक सोना देवी ने कहा की साढे चार साल के कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र रायसिंहनगर की हर समस्याओं को विधानसभा में पूरे जोर-शोर से  उठाया जिस पर वर्तमान सरकार ने किसी प्रकार का कोई भी सकारात्मक कार्य वर्तमान सरकार नहीं कर पाई ।स्वास्थ्य  पेयजल शिक्षा पक्के खाले रायसिंहनगर के शहीद भगत सिंह महाविद्यालय को सरकारीकरण करने विजयनगर में महिला कॉलेज खोलने नहरों में सिंचाई पानी का और फिरोजपुर फीडर इंदिरा गांधी नहर किसानों के फसलों के भाव व ढाणीयों में विद्युतीकरण सीमावर्ती क्षेत्र में सड़कों विद्युत की समस्या मेरे द्वारा बार बार विधानसभा में उठाया गया। गंगनहर की फिरोजपुर फीडर की डीपीआर आज दिनांक तक तैयार नहीं की गई ।मौके पर स्थित सभी कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता सैकड़ों की तादाद में पहुंचे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement